होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP News : डिप्टी CM के पीए से लूट, मोबाइल छीनकर फरार हुए 2 बाइक सवार

भोपाल (MP News): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोबाइल लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार रात ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

भोपाल (MP News): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोबाइल लुटेरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार रात का है, जब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निजी सहायक के साथ लूट की वारदात हो गई। दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

घटना कैसे हुई

जानकारी के अनुसार, टीटी नगर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर इलाके में रहने वाले सुधीर कुमार दुबे, जो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निजी सचिव (PA) के रूप में कार्यरत हैं, मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अपने घर के पास टहल रहे थे। उसी दौरान वे जेपी अस्पताल के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने से गुजर रहे थे कि तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में उनके पास पहुंचे।

उनमें से एक ने झपट्टा मारते हुए सुधीर दुबे के हाथ से लगभग 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों मौके से फरार हो गए। घटना इतनी अचानक हुई कि सुधीर कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुके थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

वारदात की सूचना मिलते ही टीटी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए नजदीकी इलाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

राजधानी में बढ़ रहे मोबाइल स्नैचिंग के मामले

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में भोपाल में मोबाइल छिनैती की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। शहर के कई इलाकों में रात के समय बाइक सवार लुटेरे लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाने के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे।

[wps_visitor_counter]