विधायक लारिया ने समारोह में दिवारी गाई, ढोल-नगाड़ों पर थिरके भी
सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोठी में 17वें बुंदेली वार्षिक दिवारी नृत्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्रभर से दिवारी दलों ने हिस्सा लिया और ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य करते हुए अनोखी छाप बिखेरी। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने समारोह में उपस्थित होकर न सिर्फ दिवारी गाई, बल्कि ढोल-नगाड़ों पर थिरके और इस अभिन्न परंपरा का आनंद लिया। विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड का दिवारी नृत्य अनूठी विधा है। यह परंपरा न केवल अद्भुत शारीरिक कौशल दिखाती है बल्कि आपसी एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है। यह बुंदेली धरा के शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक है।

विधायक ने ग्वाल समाज मंगल भवन के लिए 50 लाख रुपए एवं मोठी में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। गयागंज में बन रहे ग्वाल समाज के 38 लाख रुपए के मंगल भवन लोकार्पण के लिए लोगों ने आमंत्रण दिया। कार्यक्रम में यादव महासभा अध्यक्ष शिवशंकर यादव, राजेंद्र यादव, शारदा खटीक, सरबजीत सिंह लोधी, चंदन यादव, सोहन लोधी, ऑफिसर यादव, राम सिंह यादव सहित समाजजन मौजूद थे।
