होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जबाव ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई : एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

जबाव न देने पर होगी कड़ी कार्यवाही

सागर। मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संदीप जी आर के मार्गदर्शन में वर्तमान में निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मैपिग बी.एल.ओ के ऐप के माध्यम से की जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश के बाबजूद जिले में कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने के कारण एसआईआर सर्वे मे प्रगति कम पाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वि.क्षे.042 बण्डा श्री रवीश श्रीवास्तव के द्वारा बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 17  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं जबाव न देने पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है।

इन बीएलओ को दिए गए कारण बताओं नोटिस

श्री हीरेन्द्र सिंह सचिव 13-पिडरूआ
श्री कमल सिंह गौंड शिक्षक 20-रोडा
श्री रामरक्षपाल यादव रोजगार सहायक 40-बिल्हनी
श्री विनोद अहिरवार शिक्षक 42-राखसी
श्री मदन मोहन पटैल शिक्षक 77-चंदौख
श्री रमाकांत गौतम शिक्षक 88-बेरखेरी
श्री रामकुमार नांगवशी शिक्षक 95-भडराना
श्री हनमत सिंह रोजगार सहायक 98-झागरी
श्री प्रदीप अहिरवार शिक्षक 139-बण्डा
श्री अशोक विश्वकर्मा शिक्षक 144-बण्डा
श्री बंसत कुमार रैकवार वि.कर्म. 147-बण्डा
श्री गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षक 148-बण्डा
श्री महेन्द्र कुमार जाटव शिक्षक 149-बण्डा
श्री सुनील प्रजापति शिक्षक 154-बण्डा
श्री नीरज रैकवार वि.कर्म. 158-बण्डा
श्री दिनेश रैकवार वि.कर्म. 159-बण्डा
श्रीमती किरन जाटव रोजगार सहायक 75-गडर

[wps_visitor_counter]