रक्तदान की तरह ही अंगदान भी अत्यंत पुण्य का कार्य है, जिससे अनेक लोगों को नया जीवन मिल सकता-राज्यमंत्री श्री पटेल

रक्तदान की तरह ही अंगदान भी अत्यंत पुण्य का कार्य है, जिससे अनेक लोगों को नया जीवन मिल सकता-राज्यमंत्री श्री पटेल

एकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई, रैली का विभिन्न जगहों पर हुआ भव्य स्वागत

सरदार पटेल पार्क सागर नाका में आयोजित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह दमोह। आयोजन समिति और जिले की पूरी टीम का मैं आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी मेहनत से आज यह भव्य आयोजन संभव हुआ हैं। लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, इसके लिए मैं सभी नागरिकों का धन्यवाद करता हूं। इस आशय की बात आज प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने सरदार पटेल पार्क सागर नाका में आयोजित लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह के दौरान कही। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कल एकादशी है, जिसे सनातन धर्म में देवउठनी ग्यारस कहा जाता है। इस दिन देवता पुनः जाग्रत होते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दीं।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में रक्तदान और अंगदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान की तरह ही अंगदान भी अत्यंत पुण्य का कार्य है, जिससे अनेक लोगों को नया जीवन मिल सकता है। उन्होंने कहा डाँ. रामकृष्ण कुसमरिया जी ने अपने देहदान की घोषणा की है, जिसकी देह मेडिकल कॉलेज में अध्ययन हेतु रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी अंगदान के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य से जुड़ सकें।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 151 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों और स्वयंसेवकों ने 151 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता, यह केवल दान से ही संभव हैं।
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने कहा यदि हम सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो हमें आज से ही स्वदेशी के नारे को आगे बढ़ाना होगा और अखंड भारत की कल्पना को साकार करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। सांसद श्री लोधी ने बताया भारत सरकार द्वारा देश के सभी सांसदों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 10 से 15 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्रा आयोजित करें। इसी क्रम में वे स्वयं भी तीन चरणों में यात्राएँ करेंगे, पहली यात्रा 5 नवम्बर को जेरठ से नरसिंहगढ़ फाजिल्यानाला तक, दूसरी यात्रा 18 नवम्बर को सिंहपुर गर्जन से देवरी तक एवं तीसरी यात्रा 20 नवम्बर को घाट खमरिया से राजा तेजी सिंह की शहीद स्थली तक निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके उपरांत प्रत्येक जिले से पाँच युवा नागपुर, जयपुर, दिल्ली और मुंबई में एकत्र होंगे, जहाँ से बस के माध्यम से करमसद पहुँचकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक लगभग 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।
सांसद श्री लोधी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय एकता अभियान में भाग लें और देश में स्वदेशी भावना तथा राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने में योगदान दें।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल का योगदान भारत की एकता और अखंडता की नींव है। श्रीमती पटेल ने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति या वर्ग के नहीं होते, वे सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव होते हैं।
श्याम शिवहरे ने कहा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत चातुर्यता, नीति और दृढ़ संकल्प के बल पर देश की 565 रियासतों को एक सूत्र में जोड़ा।
इस अवसर पर चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह, भाव सिंह लोधी, विद्या सागर पांडे, मानक पटेल एवं आयोजन समिति के संयोजक लोकेन्द्र पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के जीवन पर अपने विचार रखें।

एकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल एवं दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी की अगुवाई में एकता यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। यात्रा का विभिन्न जगहों पर पुष्प मालाओं से समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। यह यात्रा तहसील ग्राउण्ड दमोह से प्रारंभ होकर सरदार पटेल पार्क सागर नाका दमोह में समापन हुआ।

जय शिवा जी, जय सरदार के नारों से गूंजा पंडाल

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल “जय शिवा जी, जय सरदार” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति अपनी श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति की भावना व्यक्त की।

सरदार पटेल के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित

कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें उनके जीवन संघर्ष, देश के एकीकरण में उनके योगदान और नेतृत्व के प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नव सृजन पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, विधायक द्वय सहित माननीय जनप्रतिनिधियों ने माल्यर्पण किया।

Scroll to Top