डीएपी उर्वरक के अधिक रेट पर विक्रय किए जाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापा मार कार्यवाही
ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह दमोह।सैफी खाद बीज भंडार पथरिया की कृषक भूपेंद्र पटेल पिता रामगोपाल पटेल निवासी केवलारी तहसील पथरिया द्वारा डीएपी उर्वरक के अधिक रेट पर विक्रय की गई शिकायत की गई थी दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया।
कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायत की जांच के निर्देश दिए गए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर संपूर्ण प्रकरण की जांच की गई शिकायत सही पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए दुकान एवं गोदाम पर उपलब्ध संपूर्ण रासायनिक उर्वरक को जप्त कर सील बंद किया गया एवं आगे की कार्यवाही जारी हैl

