IMA नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, डॉक्टर्स के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर चिंता

0
31

सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सागर शाखा के सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज स्थानीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर तथा मिलिट्री हॉस्पिटल की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डॉ. आभा कुमारी रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए IMA सागर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने देश-प्रदेश में डॉक्टर्स के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “डॉक्टर समाज की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं, फिर भी कई जगह उन्हें हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। मैं पूरे समाज से अपील करता हूँ कि चिकित्सकों के प्रति हिंसा का रास्ता न अपनाएं। किसी भी असंतोष की स्थिति में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें तथा संयम बरतें।”

मुख्य अतिथि डॉ. पी.एस. ठाकुर (डीन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज) ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान पीढ़ी के चिकित्सकों से नैतिक चिकित्सा पद्धति अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि “आज के दौर में तकनीक बहुत आगे बढ़ गई है, लेकिन मरीज के प्रति संवेदनशीलता और नैतिकता ही एक अच्छे डॉक्टर की पहचान है।”

मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. आभा कुमारी ने नवगठित IMA टीम को बधाई दी और नए साल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सागर की IMA टीम हमेशा से सक्रिय और जिम्मेदार रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि नई टीम भी उतनी ही ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करेगी।”
शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही एक मेडिकल सीएमई सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जैन ने “डायबिटिक मरीजों में हाइपोग्लाइसीमिया अथार्थ खून में सुगर की कमी का उचित प्रबंधन” विषय पर अत्यंत उपयोगी व्याख्यान दिया।

आईएमए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डॉ अरुण सर्राफ ने शपथ दिलायी.कार्यक्रम का सफल संचालन IMA सागर के सचिव डॉ.रोषी जैन और डॉ सिफ़्ती बंगा ने किया.डॉ.जी एस चौबे ,डॉ नीना , डॉ अमिताभ जैन , डॉ मधु जैन, डॉ आई एस ठाकुर, डॉ एस एस खन्ना , डॉ पी एस ठाकुर , डॉ आर डी ननहोरिया , डॉ संज्योत माहेश्वरी , डॉ शरद गुप्ता, मेजर डॉ कुमारन , मेजर डॉ राहुल , मेजर डॉ शुचिता के अलावा और बड़ी संख्या में चिकत्सक इस अवसर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ. रूपाली जैन ने किया।