लंबे समय से चल रहा था नकली खाद का गोरखधंधा, पड़ा छापा
सागर। मोतीनगर थाना में आने वाले पंडापुरा स्थित एक गोदाम से कई बोरी नकली खाद जब्त की गयी है। कार्रवाई के दौरान मंड़ी अधिकारियों ने कुछ लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्हें उनके द्वारा मोतीनगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों द्वारा थाना में नकली खाद बेचने की रिपोर्ट दर्ज होने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा हैं कोई लखन पटेल नामक व्यक्ति द्वारा बडी मात्रा में यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था, सूत्र बताते हैं पटेल बीएमसी में कैंटीन का ठेका भी लिए है जिसकी जाँच भी होनी चाहिए।
गोदाम पर कार्यवाही में कृषि, राजस्व और पुलिस टीम मौजूद रही, समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी।

