डॉ गौर विश्वविद्यालय: वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गान का आयोजन

 

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संगीत विभाग में 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ पंकज तिवारी, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह तोमर, डॉ राकेश सोनी, डॉ रूपेंद्र चौरसिया थे. कार्यक्रम में संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो अशोक अहिरवार, प्रो. अजीत जायसवाल, डॉ राहुल स्वर्णकार उपस्थित थे. शोधार्थी आकाश जैन, तेजस पटेल,गगन राज, स्तुति खम्परिया, अनुकृति रावत एवं संगीत विभाग के बीए, एमए के छात्रों, और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया।

Scroll to Top