होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP में किन्नर समुदाय का विवाद गहराया: घर पर फायरिंग का आरोप, एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश

MP में किन्नर समुदाय का विवाद गहराया: घर पर फायरिंग का आरोप, एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश MP: भिंड। मध्य प्रदेश ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP में किन्नर समुदाय का विवाद गहराया: घर पर फायरिंग का आरोप, एसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश

MP: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड शहर में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच गद्दी (नेतृत्व) को लेकर चल रहा टकराव लगातार उग्र होता जा रहा है। संतोष नगर क्षेत्र में बीते दिनों एक और घटना सामने आई, जिसमें किन्नर सिकंदर मौसी ने अपने घर पर फायरिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि सिकंदर ने बयान में किन्नर कोमल उर्फ कमल और उसके साथियों को जिम्मेदार बताया है।

RNVLive

एसपी ऑफिस में हंगामा और आत्मदाह का प्रयास

इन आरोपों के बाद विवाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया। किन्नर कोमल अपने साथियों के साथ एसपी डॉ. असित यादव से मिलने पहुंचीं और सिकंदर गुट पर झूठे मामले दर्ज करवाकर परेशान करने का आरोप लगाया। उनकी शिकायत सुनकर एसपी ने जांच का आश्वासन दिया और उन्हें बाहर भेज दिया।

RNVLive

लेकिन चेंबर से बाहर निकलते ही कोमल भड़क उठीं और परिसर में हंगामा करते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर कोमल को रोक लिया और समझाइश देकर घर भेज दिया।

एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार

दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कोमल ने एसपी को दिए आवेदन में कहा कि सिकंदर और उसके साथी लगातार झूठी शिकायतें कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

कोमल का कहना है कि वे पारंपरिक तरीके से मांगलिक कार्यक्रमों में बधाई मांगकर जीवनयापन करती हैं, जबकि सिकंदर गुट आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और नाबालिगों को जबरन किन्नर बनाकर अवैध वसूली करवाने का आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी बताया कि 29 अक्टूबर को वे अपने वकील के साथ कोर्ट में थीं, उसी दिन सिकंदर ने झूठी शिकायत देकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। 30 अक्टूबर को फिर सिटी कोतवाली में हथियार दिखाने और रास्ता रोकने के आरोप में एक और शिकायत दर्ज कराई गई।

शाम को थाने में फिर तनातनी

एसपी ऑफिस की घटना के बाद शाम को दोनों गुट सिटी कोतवाली पहुंचे। यहां भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धमकी और झूठे केस में फंसाने के आरोप दोहराए। तनाव उस समय बढ़ गया जब कोमल ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यदि सिकंदर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्महत्या कर लेंगी।

Total Visitors

6192135