होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अस्पताल में दलित युवक और पिता पर हमला: पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो वायरल, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

अस्पताल में दलित युवक और पिता पर हमला: पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो वायरल, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल सीहोर। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अस्पताल में दलित युवक और पिता पर हमला: पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो वायरल, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

सीहोर। सीहोर जिला इन दिनों जातिगत उत्पीड़न और बढ़ती हिंसा की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। ताज़ा मामला जिला मुख्यालय से सामने आया है, जहां एक दलित टेंट कारोबारी युवक और उसके पिता पर अस्पताल परिसर में ही बदमाशों ने खुलेआम हमला कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना उस समय हुई जब मौके पर पुलिस मौजूद थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

RNVLive

घर लौटते समय विवाद, फिर युवक का पीछा कर दोबारा हमला

पीड़ित प्रवेश परिहार, जो आंबेडकर नगर गंज का रहने वाला है, ने बताया कि रात के समय वह अपने घर जा रहा था। रास्ते में दीपक परमार उसकी बाइक के सामने आ खड़ा हुआ। प्रवेश ने साइड से निकलने की कोशिश की, लेकिन इसी बात पर दीपक ने उसे तमाचा मार दिया।

RNVLive

प्रवेश का आरोप है कि थप्पड़ मारने के बाद दीपक के अन्य साथी भी वहाँ पहुंच गए और उन्होंने उसके साथ अभद्र भाषा में गाली-गलौज करते हुए धमकाया। स्थिति बिगड़ती देख वह बिना किसी विवाद के घर चला गया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ।

कुछ ही देर बाद दीपक परमार अपने साथियों के साथ भोपाल नाका इलाके में पहुंचा, जहां प्रवेश और उसके पिता हरिसिंह मौजूद थे। आरोपियों ने दोनों पर अचानक हमला कर दिया। चोट लगने के बाद पिता-पुत्र किसी तरह वहां से निकलकर जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे।

अस्पताल में घुसकर दोबारा हमला, पुलिस के सामने गुंडागर्दी

प्रवेश परिहार का कहना है कि जब वह अपने घायल पिता के साथ जिला अस्पताल में इलाज करा रहा था, तभी दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर अस्पताल परिसर तक जा पहुंचे।

पीड़ित के अनुसार, पुलिस उस समय अस्पताल में मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने पिता-पुत्र की फिर से बेरहमी से पिटाई कर दी। अस्पताल में हुई गुंडागर्दी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है, जिससे आम लोगों में गुस्सा और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर संदेह बढ़ गया है।

मामला दर्ज, आरोपी अभी भी फरार

सीएसपी अभिनन्दना शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने भी पुष्टि की कि मामला उसी रात पंजीबद्ध कर लिया गया था और सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। उन्हें जल्द पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।