Wednesday, December 31, 2025

साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूर्व क्षेत्र कंपनी में ‘साइबर जागरूक भारत’ थीम पर सत्र सम्पन्न

Published on

साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्व क्षेत्र कंपनी में ‘साइबर जागरूक भारत’ थीम पर सत्र सम्पन्न

जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर द्वारा आज राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (National Cyber Security Awareness Month – NCSAM) के अंतर्गत एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन स्टेट साइबर सेल जबलपुर के तत्वाधान में किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, साइबर जोखिमों से बचाव की रणनीतियों को समझना एवं सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।
इस वर्ष की राष्ट्रीय थीम “Cyber Jagriti Bharat” (साइबर जागृति भारत) के अनुरूप यह सत्र आयोजित किया गया, जिसका मुख्य फोकस राष्ट्रीय साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने और सरकारी संस्थाओं में डिजिटल सुरक्षा को सुदृढ़ करने पर रहा।

कार्यक्रम में स्टेट साइबर सेल जबलपुर के उप निरीक्षक श्री मोहित पाण्डेय एवं श्री रामनरेश तिवारी द्वारा फ़िशिंग अटैक और ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान, मोबाइल डिवाइस एवं एप्लिकेशन सुरक्षा, सिस्टम सिक्योरिटी के मूल सिद्धांत, रैनसमवेयर और मालवेयर डिटेक्शन रणनीतियाँ, डेटा एन्क्रिप्शन और प्रोटेक्शन तकनीकें एवं सोशल मीडिया सुरक्षा एवं जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में जबलपुर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । कंपनी के सभी कार्मिक पूर्ण सजगता से साइबर सेल जबलपुर से आये अधिकारियों की बातों को सुना एवं मन में उठ रहे प्रश्न किए, जिसका उत्तर उन्‍होंने बहुत सरलता और विस्तार से दिया, जिससे सभी की जिज्ञासा शांत हुई, कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती सम्‍पदा सराफ गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन) एस. के. गिरिया, मुख्य वित्‍तीय अधिकारी विक्रम भास्‍कर एवं बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में स्टेट साइबर सेल जबलपुर के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम के समापन पर कार्मिकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित व्यवहारिक सुझाव प्रदान किए गए तथा ‘Safe Digital Practices’ अपनाने की अपील की गई ।

Latest articles

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई

सागर विश्वविद्यालय में ट्रांसफर एडमिशन को लेकर विवाद, अपीलकर्ता और प्रोफेसर में हाथापाई सागर। सागर...

More like this

मध्यप्रदेश में इन 24 IAS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत के आदेश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवंटन वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को...

सागर में नगर निगम कर्मचारियों ने कटोरा लेकर बाजार में भीख माँगी, 3 माह से वेतन के लाले पड़े

तीसरे दिन तीनबत्ती स्थित गौर मूर्ति से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया सागर। नगर निगम...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।