मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में 50.65 करोड़ के 16 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

0
9

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 50.65 करोड़ के 16 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

सागर। जिले के प्रवास के दौरान आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंडा तहसील मुख्यालय में आयोजित समारोह में कुल 50.65 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बंडा में 37.06 करोड़ रुपये की लागत से 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिसमें नगर परिषद बंडा में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 31.04 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सांदीपनी विद्यालय, कंदवा विकासखण्ड बण्डा में लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नग जी टाईप एवं 1 एच टाईप आवासगृह एवं बरा जिला सागर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 नग जी टाईप एवं 1 एच टाईप आवासगृह निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सागर जिले के बंडा में 13.59 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत बंडा में लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए जा रहे बरा- बरखेडा से रामनगर टपरिया मार्ग लागत 542.75 लाख, राज्य शिक्षा केन्द्र के शास० प्रा० शाला चारौधा का निर्माण कार्य लागत 43.26 लाख, शिक्षा विभाग के प्राथमिक शाला भवन निर्माण नैनधरा लागत 139.29 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय माध्यमिक शाला राखसी लागत 16.30 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी प्रयोगशाला कक्ष शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल मगरधा लागत 59.73 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी प्रयोगशाला कक्ष शासकीय हाईस्कूल भड़राना लागत 59.73 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी प्रयोगशाला कक्ष शासकीय हाईस्कूल कंदवा लागत 59.73 लाख। इसी प्रकार जनपद पंचायत शाहगढ़ में लोक शिक्षण/स्कूल शिक्षा विभाग के बीलाग्राम जिला सागर में हायर सेकिण्डरी स्कूल भवन में 03 प्रयोगशाला एवं 04 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य लागत 123.20 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त कक्ष निर्माण शासकीय हाईस्कूल निवाही लागत 16.30 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी प्रयोगशाला कक्ष शासकीय हायर सेकेण्ड्री बरायठा लागत 59.73 लाख। इसी प्रकार नगर परिषद शाहगढ़ में नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत विभिन्न वार्डों में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य लागत 50.13 लाख, नगर परिषद शाहगढ़ में ही नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत विभिन्न वार्डों में रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 48.19 लाख एवं नगर परिषद शाहगढ़ में ही नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत पुलिया, घाट सड़क एवं सौन्दर्यकरण कार्य लागत 140.36 लाख शामिल हैं।