सागर में नही थम रहे सूदखोरी के मामलें, युवक बोला मकान हड़पना चाहता हैं
सागर। पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने परिचित एक युवक से ढाई साल पहले दो किस्त में 50 हजार रु. उधार लिए थे। जिन्हें मैं मय ब्याज के चुकता कर चुका हूं। लेकिन वह व्यक्ति मेरे व मेरी पत्नी द्वारा हस्ताक्षरित कोरे स्टाम्प के बलबूते पर मेरा मकान हड़पना चाहता है।
यह आरोप एसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे वल्लभनगर निवासी देवेंद्र साहू नाम के युवक ने भगतसिंह वार्ड निवासी जिनेंद्र कुमार जैन पर लगाए हैं। देवेंद्र का कहना है कि जिनेंद्र, उधार ली गई रकम वसूलने के बाद भी मेरे ऊपर 15 लाख रु. की लेनदारी निकाल रहा है। इसके पहले भी वह मुझ से 20-25 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज वसूल चुका है। देवेंद्र का कहना है कि मैं, भगवानगंज में गाड़ियों की सर्विसिंग का काम करता हूं। मुझे जुलाई व अगस्त 2023 में कुछ रुपयों की जरूरत पड़ी। पूर्व से परिचय होने के कारण मैंने यह राशि दो किस्त में क्रमशः 20 हजार व 30 हजार रु. जिनेंद्रकुमार जैन से उधार ले ली। इस लेन-देन के दौरान जिनेंद्र जैन ने मेरी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कोरे स्टाम्प पर मेरे हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद मई 2024 में मेरी पत्नी के भी हस्ताक्षर युक्त कोरा स्टाम्प ले लिया।
देवेंद्र का आरोप है कि जिनेंद्र, उधार दिए गए 50 हजार रु. की एवज में दिसंबर 2023 तक मुझ से 2 लाख रु. वसूल चुका है। अब वह मुझ से 15 लाख रु. की मांग कर रहा है। वह मेरी पत्नी के हस्ताक्षरित कोरे स्टाम्प की दम पर मेरा मकान भी हड़पना चाहता है। जिनेंद्रकुमार जैन, हिसंक प्रवृत्ति का आदमी है। वह कुछ लोगों से उधार के मामले में मारपीट भी कर चुका है। इधर इस मामले मैं जिनेंद्रकुमार का कहना है कि मेरा देवेंद्र से उधार के लेन-देन का कोई मामला नहीं है। मैंने उससे मकान खरीदने का बैनामा किया था। जिससे वह मुकर गया। नतीजतन यह मामला वर्तमान में जिला न्यायालय में विचारधीन है। मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।
