होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को BMC के डाक्टरों दूरबीन पद्धति से निकाला

वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को डाक्टरों ने निकाला, बीएमसी के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

वृद्ध की आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को डाक्टरों ने निकाला, बीएमसी के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर पहुंचाई वृद्ध को राहत

सागर। तीन दिन पहले खाना खाते समय एक वृद्ध की आहार नली में मांस का टुकड़ा फंस गया था। वृद्ध को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में बीएमसी में भर्ती करवाया। जहां बीएमसी के डाक्टरों ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर वृद्ध को राहत पहुंचाई।

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीतू बजाज ने बताया कि सागर के शनीचरी निवासी एक 70 वर्षीय मरीज ने 3 दिन पहले मांसाहार का सेवन किया था और जब मरीज आया तो उसे असहनीय दर्द हो रहा था वह पानी तक नहीं निगल पा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे परिजन मरीज को बीएमसी के ईएनटी ओपीडी लेकर पहुंचे। इसके बाद मरीज का एक्स-रे कराया गया, लेकिन एक्स-रे में कुछ पता नहीं चला। मरीज की परेशानी को देखते हुए उसे एंडोस्कोपी के लिए ओटी में लिया गया और इमरजेंसी ओटी में तैयारी कर टीम ने रिजिड एसोफैगोस्कॉपी करके आहार नली में 3 दिन से फंसे मांस के टुकड़े को बाहर निकाला। इस ऑपरेशन को करने वाली टीम में ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीतू बजाज, थर्ड ईयर पीजी रेजिडेंट डॉ. चंद्रेश दीक्षित, एनेस्थीसिया विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद इल्यास, एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता, थर्ड ईयर पीजी रेजिडेंट डॉ. अजमल खान व नर्सिंग स्टाफ शामिल रहा। डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि फिलहाल मरीज डाक्टरों की देख रेख में है और मरीज की स्थिति सामान्य है। बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स की टीम को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह जनहित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी हैं।

[wps_visitor_counter]