बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 67.14% मतदान, सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण में 67.14% मतदान, सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रहा चुनाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को राज्य भर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक औसतन 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान समग्र रूप से माहौल शांतिपूर्ण रहा, हालांकि नवादा जिले में एक मतदान केंद्र के पास झड़प की हल्की घटना सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया।

सुबह से दिखा मतदाताओं का उत्साह

सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत होते ही कई जिलों में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नजर आईं। मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए हर बूथ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के जवान तैनात रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी करते हुए कहा कि “बिहार के युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, वे राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा तय करेंगे।”

जिलावार मतदान प्रतिशत

राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत उल्लेखनीय रहा। किशनगंज ने सबसे आगे रहते हुए 76.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, जबकि मधुबनी में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई। इसके अलावा कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69%, और पूर्वी चंपारण में 69.31% मतदान हुआ। गया, जमुई और किशनगंज जैसे जिलों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती। पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बताया कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया धमाकों के बाद एहतियात के तौर पर बिहार-नेपाल सीमा को पिछले 72 घंटों से सील रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे राज्य में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मतदान के दौरान मामूली घटनाएं

शांतिपूर्ण मतदान के बीच कुछ छोटे घटनाक्रम भी हुए। मोतिहारी में दो लोगों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव चिन्ह दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराई।

अंतिम चरण में 122 सीटों पर मतदान

चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 3.7 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जिनमें 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल थीं। राज्यभर में 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Scroll to Top