मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने किया हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ

मंदिर में तोड़फोड़ से नाराज हिंदूवादी संगठनों ने किया हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ

सागर। कैन्ट थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक समाज विशेष के व्यक्ति द्वारा जो शिवलिंग के ऊपर पत्थर पटक कर मूर्ति को खंडित किया गया था। गुस्साये हिंदूवादी संगठनों ने इस कृत्य की तीखी आलोचना करते हुए आंदोलन की बात की थी, पुलिस ने तत्परता से आरोपी को हिरासत में ले लिया था।

वीडियो👇

https://www.instagram.com/reel/DQqSltGknQg/?igsh=NjlnN3c5MHluYTRs

घटना के विरोध स्वरूप मंगलवार को हिन्दू संगठनों और आम जन ने मंदिर के सामने एकात्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ और भजन का कार्यक्रम किया गया। साथ ही एक बार फिर प्रशासन को याद दिलाया कि अगर शनिवार तक मंदिर और स्कूल के पास से इस प्रकार की दुकानें नहीं हटाई गई तो हम लोगों द्वारा इन दुकानों को हटाने का कार्य किया जाएगा और उस दौरान अगर कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार कैन्ट बोर्ड और जिला प्रशासन होगा।

Scroll to Top