ग्वालियर। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को ऑनलाइन डेटिंग ऐप ‘Quack-Quack’ पर परिचय कर प्रेम और व्यापारिक साझेदारी का झांसा देकर करीब 14 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अफसर का आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो महिला ने झूठे यौन शोषण के आरोप लगाकर बदनाम करने और करियर बर्बाद करने की धमकी दी।
अधिकारी ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान लिखित शिकायत पेश की और कठोर कार्रवाई की मांग की।
ऐप पर हुई जान-पहचान, व्यवसाय और प्यार का जाल
शिकायत के अनुसार, फरवरी 2025 में वायुसेना अधिकारी की पहचान ऐप पर सिलीगुड़ी की रहने वाली शुभश्री मोदक नाम की महिला से हुई। महिला ने खुद को इवेंट ऑर्गेनाइजर और सिक्योरिटी कंपनी की डायरेक्टर बताया।
धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने निवेश पर मुनाफे का भरोसा दिलाया। इसी दौरान उसने भावनात्मक रूप से भी अधिकारी को अपने जाल में फँसाया।
अधिकारी के अनुसार, 28 फरवरी से 18 अगस्त 2025 के बीच उन्होंने बैंक ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड और विभिन्न भुगतान ऐप्स के जरिए महिला को लगभग 14 लाख रुपये भेजे।
सिलीगुड़ी में मीटिंग, लेकिन योजना असफल
पीड़ित अधिकारी का कहना है कि 12 मार्च को वे सिलीगुड़ी के प्लेनेट मॉल में शुभश्री द्वारा आयोजित एक इवेंट में भी पहुँचे। कार्यक्रम सफल नहीं रहा, लेकिन इसके बाद महिला ने बार-बार उनसे मुलाकात की और नजदीकियां बढ़ाईं।
रिफंड मांगते ही मिला धमकी भरा जवाब
अगस्त 2025 में जब अधिकारी ने निवेश का लाभ या पैसे वापस मांगे तो महिला ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। बाद में उसने चेतावनी दी कि – “अगर पैसे वापस मांगे तो तुम्हारे खिलाफ रेप केस दर्ज कर दूंगी और करियर खत्म कर दूंगी।”
अधिकारी का कहना है कि यह धमकी उनके सम्मान, प्रतिष्ठा और नौकरी पर सीधा हमला है।
पुलिस ने जांच का भरोसा दिया
सुनवाई के बाद पुलिस अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। पीड़ित ने महिला के खिलाफ साइबर फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान
यह मामला एक बार फिर याद दिलाता है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने से पहले सावधानी बेहद जरूरी है, विशेषकर जब बात पैसे और निजी संबंधों की हो।
