होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर कलेक्टर संदीप जी आर की कार्रवाई : एसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी निलंबित

सागर कलेक्टर संदीप जी आर की कार्रवाई : एसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी निलंबित सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर कलेक्टर संदीप जी आर की कार्रवाई : एसआईआर कार्य में लापरवाही पर पटवारी निलंबित

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार जैसीनगर अनुविभागीय अधिकारी रोहित वर्मा ने एसआईआर कार्य में लापरवाही करने पर पटवारी  माधुरी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। एसआईआर कार्य के दौरान जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम तालचिरी, पटवारी हल्का नंबर 47, तहसील जैसीनगर में पदस्थ पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे मौके पर अनुपस्थित पाई गईं। साथ ही बताया गया कि एसआईआर कार्य में बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के पूर्व निर्देशों के बावजूद श्रीमती दुबे द्वारा न तो ग्राम में उपस्थित रहकर कार्य किया जा रहा था और न ही बीएलओ के साथ ई-एफ फार्म का डिजिटाइजेशन/कलेक्शन कराने में कोई भी सहयोग नहीं किया जा रहा था।

RNVLive

प्रतिवेदन के अनुसार दुबे का उक्त पदीय दायित्वों का दुरुपयोग माना गया है। शासकीय सेवक होने के बावजूद उनका यह व्यवहार सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया गया। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती माधुरी दुबे, पटवारी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया