निर्माणाधीन मकान के तलघर से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
सागर। दिनांक 26/11/2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर बण्डा पुलिस द्वारा पठार मोहल्ला स्थित आरोपी टिंकू उर्फ राजबहादुर लोधी के निर्माणाधीन मकान में दबिश दी गई, जहां तलघर में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी हुई पाई गई।
कार्यवाही के दौरान विधिवत जप्त की गई—
गोवा व्हिस्की – 36 पेटी
कुल मात्रा – 326 लीटर
कुल मूल्य – लगभग ₹2,30,400/-
उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है एवं अभियान लगातार प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।
कार्रवाई में उल्लेखनीय योगदान निरीक्षक अंजली उदैनिया उनि आदिल खान प्रआर 260 भोलानाथ यादव प्रआर 566 रमेश रैकवार आर 1058 दिनेश कुर्मी आर 461 सतीष राज आर 454 प्रहलाद आर 1754 मनीष यादव आर 1079 पंकज मआर 166 वर्षा सिंहसा
सागर पुलिस द्वारा अवैध मदिरा व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


