स्वस्थ महिला ही सशक्त राष्ट्र की जननी है- डाॅ प्रतिभा तिवारी
सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘मिशन साहसी‘‘ विषय पर त्रिदीवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन एवं गणमान्य अतिथियों का भारतीय परम्परा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया। इसके उपरान्त सागर (मप्र) की प्रान्त कार्यसमिति सदस्य-सुश्री सौम्या तिवारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
वक्तव्य की अगली श्रृंखला में अध्यक्षीय आसंदी को सुषोभित करते हुए भारतीय स्त्रीशक्ति सागर मध्यप्रदेश की अध्यक्ष-डाॅ प्रतिभा तिवारी ने कहा कि – छात्राओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। जिससें सभी छात्राओं को अपने जीवन में सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो, इसके लिए यह भी आवश्यक है कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ के प्रति भी जागरूक रहे। वक्तव्य की अगली श्रृंखला में 7 एमपी गलर्स वटालियन-एनसीसी सागर (मप्र) की मेजर प्रतिभा तिवारी ने कहा कि – सभी छात्र-छात्राओं को बताया की हमारे अन्दर सीखने की ललक होनी चाहिए कि हम जिस भी कार्य को करते है उसको पूर्ण रूप सीखे और अपने साथी एवं अपने आस-पास के साथियों को सिखा सके। इसके उपरान्त सागर (मप्र) की प्रान्त छात्रा प्रमुख-सुश्री आंचल मिश्रा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि – सभी छात्राओं को रानीलक्ष्मी बाई के जयंती पर उनके जीवन चरित्र, जीवन में आने वाली कठिनाई और उनसे साहस पूर्वक किये गये कार्यो का वर्णन करने लक्ष्मी बाई के शौर्य को प्रणाम किया। इसी क्रम में आंचल ने वीरांगनाओं का भी वर्णन किया।
विशिष्ट अतिथि सागर की अधिवक्ता-श्रीमती वर्षा ठाकुर ने कहा कि – हमारी छात्राओं को विधि ज्ञान की भी जानकारी होनी चाहिए। आपने महिला संबंधी कानून की सभी धाराओं के विषय में छात्राओं के समक्ष रखा। सभी छात्राओं को प्रशिक्षण देने का गुरूतर कार्य सुश्री रीमा ठाकुर द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण में 60 छात्राओं ने मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रषिक्षण की पूर्णतः पर सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन एवं आभार ज्ञापन सुश्री अराधना सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न वन्दे मातरम् के साथ हुआ।

