होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

रिफाइंड 130 पेटी तेल हुआ था चोरी, पुलिस ने सभी 6 आरोपी पकड़े, न्यायालय ने भेजा जेल

130 पेटी तेल हुआ था चोरी, पुलिस ने सभी 6 आरोपी पकड़े, न्यायालय ने भेजा जेल राहतगढ़। मामला 28 अक्टूबर की रात ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

130 पेटी तेल हुआ था चोरी, पुलिस ने सभी 6 आरोपी पकड़े, न्यायालय ने भेजा जेल

राहतगढ़। मामला 28 अक्टूबर की रात का हैं जब देवेंद्र कुमार पिता स्व. लालू प्रसाद साहू 28 वर्ष निवासी ग्राम झाली थाना कोठी जिला सतना द्वारा खुशबू मार्केट एसडीए कंपाउंड देवास नाका इंदौर से पतंजलि फूड लिमिटेड ग्रामीण मांगलिया इंदौर से ट्रक लेकर सुबह करीब 10:00 बजे महाकोष रिफाइंड तेल के 1300 पेटी कार्टून भरकर माल हसानंद किराना मर्चेंट सतना के लिए निकला था जिसके साथ क्लीनर शिव प्रसाद आदिवासी निवासी सीधी था दिनांक 28/10/2025 को दिन में सागर शहर में नो एंट्री लगी होने के कारण ट्रक को नरयावली रोड से सतना जा रहा था थाना राहतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पड़ारसोई के पास फोर लाइन ब्रिज के नीचे कीचड़ होने से ट्रक धंस गया गाड़ी को निकालने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी न निकलने पर दिनांक 28 अक्टूबर की रात करीब 12:00 बजे क्लीनर और ड्राइवर गाड़ी को चेक कर रात्रि में सो गए तभी इन सभी आरोपियों द्वारा वहां से निकलने पर ट्रक को वहा कीचड़ में धंसा देखकर ट्रक में लदे तेल के कार्टून को चोरी करने के उद्देश्य से राहतगढ़ से पिकअप लाकर रात्रि में ट्रक में से 130 कार्टून रिफाइंड सोया तेल की चोरी कर ले गए।

RNVLive

https://youtu.be/zXw7ePheGeg?si=psTM9CW4TD8TF6pP

जब अगले दिन दिनांक 29 अक्टूबर को जब सुबह करीब 4:00 बजे ड्राइवर ने उठकर देखा तो गाड़ी के पीछे बंधी हुई रस्सी कटी हुई तथा उस पर ढकी तिरपाल खुली हुई पाई गई जिसको देखकर ड्राइवर ने गाड़ी के अंदर रखी तेल की पेटी की गिनती की करीब 130 पेटी कम पाई जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना होना पाया संपूर्ण घटना की जानकारी ड्राइवर द्वारा ट्रांसपोर्टर आकाश सिंह बैस निवासी इंदौर तथा सतीश चौहान निवासी इंदौर को बताएं इसके बाद ड्राइवर द्वारा संपूर्ण घटना की रिपोर्ट राहतगढ़ थाना की सीहोरा चौकी में की गई।

RNVLive

जानकारी मिलते ही सीहोरा चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया। सबइंस्पेक्टर धाकड़ नर्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की जानकारी हेतु जगह-जगह तलाश की वही मुखबिर तंत्र के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई आरोपियों द्वारा राहतगढ़ से पिकअप में लोड संपूर्ण तेल की पेटी को सागर किसी व्यापारी को बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। जिनकी घेराबंदी कर सागर कृषि मंडी बाय पास के पास गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 130 पेटी तेल का होना पाया गया। पेटी के संबंध में वाहन चालक से कागजात के संबंध में पूछताछ की जिसमें आरोपियों से कड़ी पूछताछ में वारदात करना कबूल किया।

यह हैं आरोपी

वारदात में शामिल सभी 6 आरोपी क्रमशः मलखान पिता चौऊदे दास अहिरवार, चंद्रविजय पिता देवी प्रसाद आठिया, दीपक पिता रामलाल अहिरवार, भूपेंद्र पिता कुरेलाल अहिरवार, हल्लन उर्फ धर्मेंद्र पिता कन्हैयालाल अहिरवार, दीपकुमार उर्फ हल्लू पिता कन्हैयालाल अहिरवार सभी निवासी वार्ड क्रमांक 1 राहतगढ़ जिला सागर को चोरी की गई तेल की 130 पेटी कीमत 1,60,000 हजार रुपये वा जप्त वाहन पिकअप कीमत 2,50000 दो लाख पचास हजार कुल कीमत 4,10,000 के साथ गिरफ्तार किया उसके बाद कारवाही कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेजा गया।
कार्यवाही टीम में सीहोरा चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़ वा समस्त चौकी पुलिस स्टाफ शामिल रहा।

सीहोरा से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Total Visitors

6192171