होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

एसआईआर गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में 10 प्रतिशत की दैनिक प्रगति बढ़ाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

एसआईआर गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में 10 प्रतिशत की दैनिक प्रगति बढ़ाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

एसआईआर गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में 10 प्रतिशत की दैनिक प्रगति बढ़ाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने एसआईआर प्रक्रिया के सम्पूर्ण कार्य एवं गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन की समीक्षा की।

 
कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में प्रतिदिन 10 प्रतिशत की प्रगति लाए। उन्होंने बीएलओ के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लगाने और सीडीपीओ को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को पंचायत एवं सीएमओ को वार्ड स्तर के अमले को मतदान केंद्रवार गणना पत्रक के कलेक्शन एवं डिजिटलाइजेशन में लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नियुक्त किए गए सेक्टर अधिकारियों का भी सहयोग लें। कलेक्टर ने खराब प्रगति पर नाराजगी जताई और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ आदि को भी मतदान केंद्र डिजिटाइजेशन के लिए बांटने के निर्देश दिए।

RNVLive

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने SIR में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक ली और रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) जो अब तक जीरो प्रगति दिखा रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने SIR के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि BLO मतदाता सूची के संशोधन, डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने और फील्ड वेरिफिकेशन में सक्रिय भूमिका निभाएं। जीरो प्रगति वाले BLO की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी करने का उद्देश्य कार्य में जवाबदेही सुनिश्चित करना है, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर SIR का कार्य पूर्ण हो सके।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटाइजेशन प्रक्रिया को और तेज किया जाए तथा गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में  दैनिक रूप से 10 प्रतिशत की प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि Enumeration फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करना सुनिश्चित करें। SIR के तहत मतदाता सूची में संशोधन, नए पंजीकरण और फोटो पहचान पत्र वितरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिले में अब तक 89 हजार से अधिक  Enumeration Form  का डिजिटलाइजेशन हो चुका है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में फॉर्म डिजिटल करने बाकी हैं।

निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को जिले में निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अतिरिक्त कदम उठाते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जनपद पंचायत) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय अमले (राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी आदि) को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ सक्रिय सहयोग हेतु तत्काल लगाएं। कलेक्टर ने सभी परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं BLO के साथ मिलकर डाटा एंट्री एवं डिजिटलाइजेशन कार्य में पूरा सहयोग करें।

कलेक्टर ने कहा कि SIR केवल निर्वाचन विभाग का नहीं, बल्कि पूरे जिला प्रशासन का कार्य है। इसलिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर तक पहुंच रखती हैं, उनका सहयोग मिलने से डिजिटलाइजेशन एवं फील्ड वेरिफिकेशन की गति कई गुना बढ़ जाएगी।

RNVLive

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और BLO को अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने मतदाता पंजीकरण की स्थिति जांचें और आवश्यक संशोधन के लिए निकटतम BLO या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। SIR का यह अभियान आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची को पूर्णतः अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।