होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

विजयदशमी पर सागर में शस्त्र पूजन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- शस्त्र पूजा से धर्म, कर्म और कर्तव्य का बोध होता है

विजयदशमी पर सागर में शस्त्र पूजन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- शस्त्र पूजा से धर्म, कर्म और कर्तव्य का बोध होता ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

विजयदशमी पर सागर में शस्त्र पूजन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- शस्त्र पूजा से धर्म, कर्म और कर्तव्य का बोध होता है
सागर। विजयदशमी के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर पुलिस लाइन में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा हमें धर्म, कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सचेंद्र सिंह चौहान, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री राजपूत ने शस्त्र पूजन के बाद कहा कि शस्त्र पूजा हमें अपने कर्तव्यों और कर्मों के प्रति जागरूक करती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस को आधुनिक हथियार और शस्त्र उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी के अवसर पर शस्त्रों और वाहनों की पूजा से हमें अपने दायित्वों की अनुभूति होती है। मंत्री ने यह भी कहा कि शस्त्र पूजा का यह दिन गौरवपूर्ण है, जिसे मध्य प्रदेश शासन द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। शस्त्र पूजन के बाद मंत्री ने शस्त्रों के संबंध में जानकारी भी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, लोकेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप, नितेश सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।