होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में धूमधाम से संपन्न हुए वैश्य समाज के चुनाव 

सागर में धूमधाम से संपन्न हुए वैश्य समाज के चुनाव सागर।  नगर के प्रतिष्ठित गहोई वैश्य समाज की दो संस्थाओं श्री देव ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में धूमधाम से संपन्न हुए वैश्य समाज के चुनाव

सागर।  नगर के प्रतिष्ठित गहोई वैश्य समाज की दो संस्थाओं श्री देव जगमोहन लाल जी पंचायती मंदिर ट्रस्ट कमेटी एवं समाज की सर्वोच्च संस्था श्री गहोई वैश्य समाज संचालक मंडल के चुनाव आज धूमधाम के साथ निर्विरोध तरीके से रविवार को गुजराती बाजार स्थित श्री गैड़ा जी धर्मशाला प्रांगण में दिन में 12 बजे समाज की बृहत आमसभा में संपन्न हुए जिसमें समाज के प्रत्येक घर के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया एवं अपना मत प्रदान कर संस्थाओं का गठन किया समाज के संरक्षक और चुनाव अधिकारी नर्मदा प्रसाद (लालजी )ददरया एवं समाज के अध्यक्ष के निर्देशन में दोनों संस्थाओं में सर्वसम्मति से करीब 30 सदस्यों का निर्वाचन किया गया अपने उद्बोधन में सुरेन्द्र सुहाने ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें संस्थाओं के प्रति जिम्मेवारियों के बारे में जागरूक किया समाज द्वारा चयनित व्यक्तियों ने संपूर्ण समाज को आश्वासन दिलाया कि वह समाज को नई दिशा प्रदान कर आगे एवं बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे।

RNVLive

आमसभा में समाज के परिवारों के अधिकांश सदस्यों ने सहभागी बन सामाजिक एकता का परिचय दिया चुनाव के पश्चात समस्त स्वजातीय बंधुओं ने दोपहर भोज में दाल बाफले एवं मिष्ठान्न का आनंद लिया सभा के अंत में ओमप्रकाश रूसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RNVLive

दोनों संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यों के नाम संचालक मंडल के चयनित सदस्य

डॉ राजेंद्र चौदा,निकेश गुप्ता,वीरेंद्र सुहाने अगरबत्ती,सुधीर झुडेले,सचिन सिपोल्या,महेश इटोरया,मोहन रूसिया,आनंद ददरया,संजीव कठल,शरद बिस्वारी,राजेंद्र कुरेले,प्रदुम्मन छिरोल्या,अटल सरावगी,रमेश इटोरया (सहयोजन बावत्),आशीष ददरया (सहयोजन बावत्),रश्मि खरया, सुरेन्द्र सुहाने सृजन चंदन सुहाने।

गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट क्रमांक 11 के चयनित सदस्य

मनोज डेंगरे,एड. अनिल चौदा,आनंद कठल, प्रदीप पप्पू गुप्ता, नवीन इटोरया,नवीन बेहरे, सुनील डेंगरे,अवदेश बिलैया,विकास सेठ,संतोष झुडेले,राजेश सेठ,उमाशंकर खरया,मुकेश डेंगरे,ब्रजेन्द्र नगरिया,अनुराग बृजपुरिया।

Total Visitors

6190361