सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर बीटीआईआरटी सागर में यूनिटी मार्च का आयोजन
सागर। बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (बीटीआईआरटी) सागर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एनएसएस द्वारा यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष जैन (घड़ी), सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. वीरेश फुसकेले, एनएसएस अधिकारी इंजी. शेख शाहिद, प्रथम वर्ष के हेड ऑफ डिपार्टमेंट श्री रामू मिश्रा, सिविल डिपार्टमेंट हेड श्रीमती रागिनी मिश्रा, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की हेड श्रीमती मेघा सोनी, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के हेड श्री गौरव खरे, श्री गजेंद्र सिंह, श्री पुनीत शुक्ला, इंजी. समर्थ जैन, इंजी. भूपेंद्र नामदेव, श्री अमित कन्नौजिया, श्री रूपेश प्रजापति, श्री योगेंद्र गौर, श्री दीपक रैकवार और समस्त संस्था स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
– छात्रों ने यूनिटी मार्च में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता की दौड़ लगाई।
– संस्था के स्टाफ और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली।
– शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने संकल्प लिया कि वे देशवासियों के बीच एकता का संदेश पहुंचाएंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे।
संस्था का कहना:
संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष जैन (घड़ी) ने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च हमें राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति प्रेरित करता है। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम के कुछ मुख्य आकर्षण
– यूनिटी मार्च और राष्ट्रीय एकता दौड़
– शपथ ग्रहण समारोह
– संस्था के पदाधिकारियों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी
