तिलकगंज में चल रहे 25 मंडलीय कल्पद्रुम महामंडल विधान में रविवार को पिच्छिका परिवर्तन समारोह
सागर। आर्यिका विजिज्ञासा श्री माता जी के ससंघ सानिध्य में चल रहे 25 मंडलीय कल्पद्रुम महामंडल विधान में शुक्रवार को मुख्य शांतिधारा करने का सौभाग्य मोतीलाल , राजेश , जिनेश एवं नीलेश जैन बांसा परिवार को प्राप्त हुआ । शाम को महाआरती को सौभाग्य कुबेर इन्द्र श्री मति उषा नरेन्द्र नायक एवं श्री मति शोभना नितिन नायक परिवार को प्राप्त हुआ।
शाम सात बजे गाजे बाजे के साथ कुबेर निवास से भव्य जुलूस के रूप में श्रद्धालु महाआरती के साथ विधान मंडप पहुंचे । सांस्कृतिक प्रस्तुति देर रात तक चलती रही ! प्रातःकाल धर्म सभा को संबोधित आर्यिका विजिज्ञासा श्री माता जी ने कहा कि विधान में उच्चारण होने वाले बीज मंत्रों को सुनने मात्र से हमारे भावों में निर्मलता आती है। तन मन की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है !

