होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar News: निगमायुक्त ने आवास योजना के इन 57 डिफाल्टरो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए

नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 57 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए किश्त की राशि ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 57 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए

किश्त की राशि प्राप्त होने तथा नोटिस मिलने के बाबजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न कर शहर से बाहर गए 57 हितग्राहियों के बैंक खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई होगी

RNVLive

सागर।।नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास निर्माण हेतु किश्त की राशि प्रदान की गई परन्तु उन्होंने आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराया, उनका सर्वे नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश पर किया जा रहा है सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा दी गई रिपोर्ट अनुसार 57 हितग्राही ऐसे हैं जो शहर से बाहर अन्यत्र चले गए हैं इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया है।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शहर से बाहर जाने वाले ऐसे सभी 57 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की जा रही है जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है तथा ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों के अलावा इन 57 हितग्राहियों के द्वारा भी आवास निर्माण का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया तथा शहर से बाहर चले गए हैं।

RNVLive

उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए थे कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं। नोटिस देने के बाद भी हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिए हैं ।

Total Visitors

6189761