होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

किन्नरों के दो गुटों की जंग ने लिया खतरनाक मोड़: 24 ने एसिड पीकर की आत्महत्या की कोशिश 

किन्नरों के दो गुटों की जंग ने लिया खतरनाक मोड़: 24 ने एसिड पीकर की आत्महत्या की कोशिश  इंदौर। शहर में किन्नरों ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

किन्नरों के दो गुटों की जंग ने लिया खतरनाक मोड़: 24 ने एसिड पीकर की आत्महत्या की कोशिश 

इंदौर। शहर में किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद बुधवार को भयावह रूप ले बैठा। नंदलालपुरा इलाके में करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से एसिड पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए और सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल सभी किन्नर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

RNVLive

पुराना विवाद बना आत्मघाती कदम की वजह

पुलिस के मुताबिक, नंदलालपुरा की किन्नर पायल गुरु और एमआर-10 की किन्नर सपना हाजी के बीच पिछले लंबे समय से गहरा विवाद चल रहा था। यह विवाद पिछले कई महीनों से अलग-अलग इलाकों में झगड़ों और शिकायतों के रूप में सामने आ चुका था। विजयनगर, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, खजराना और चंदननगर थानों में दोनों गुटों की ओर से कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।

RNVLive

मंगलवार को ही पायल गुरु के गुट की ओर से एक किन्नर ने सपना हाजी के साथी अक्षय और पंकज पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि बुधवार शाम हालात अचानक बिगड़ गए। बताया जा रहा है कि नंदलालपुरा में 24 किन्नरों ने कमरे में खुद को बंद कर लिया और एसिड पी लिया।

दरवाजा तोड़कर बचाई गई जानें

पंढरीनाथ थाना प्रभारी अजय राजौरिया के अनुसार, घटना की जानकारी साथी किन्नरों ने दी जो ‘नेग’ मांगने बाहर गए थे। जब वे लौटे और कमरे की स्थिति देखी, तो घबरा गए। तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और सभी किन्नरों को ऑटो, एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत अब स्थिर है।

सड़क पर प्रदर्शन, नारेबाजी और जाम

घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसिड पीने वाले किन्नरों के साथी बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। जवाहर मार्ग पर उन्होंने जाम लगा दिया और सपना हाजी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
करीब सौ से अधिक किन्नर पंढरीनाथ थाने भी पहुंच गए और सपना हाजी व उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपना हाजी, उसका प्रेमी राजा हाशमी, साथी पंकज, अक्षय और एक वकील लगातार उन्हें धमका रहे थे। इसी डर और तनाव के चलते आत्महत्या की कोशिश की गई।

सपना हाजी गिरफ्तार, चार पर मामला दर्ज

पुलिस ने देर रात इस प्रकरण में सपना हाजी, राजा हाशमी, पंकज जय और अक्षय कुमाऊ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
डीसीपी आनंद कलादगी ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

पुलिस बल तैनात, मीडिया कर्मियों से भी झड़प

स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। एमवाय अस्पताल में भी अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस दौरान कुछ आक्रोशित किन्नरों ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।

इंदौर में किन्नरों के दो गुटों के बीच का यह विवाद अब कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से यह तनाव इतना बढ़ा कि सामूहिक आत्महत्या का प्रयास करना पड़ा।

Total Visitors

6188090