होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कलेक्टर ने आवेदकों को समक्ष में सुना,शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाने वालों पर करें कार्यवाही कलेक्टर

कलेक्टर ने आवेदकों को समक्ष में सुना,शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाने वालों पर करें कार्यवाही कलेक्टर सागर। कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा लगातार ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर ने आवेदकों को समक्ष में सुना,शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाने वालों पर करें कार्यवाही कलेक्टर

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा लगातार आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने समक्ष सुना जा रहा है और तत्काल उनका निराकरण भी किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में आज उन्होंने कलेक्टर चेंबर में आवेदकों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को अपने समक्ष ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने पुलिस विभाग से संबंधित  प्रकरणों में कहा कि पुलिस अधिकारी गंभीरता से जांच करें और उनका निराकरण कारये उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में शिकायत का निराकरण करते हुए निर्देश दिए की कोई भी प्रधानमंत्री आवास का हितग्राही किसी भी शासकीय भूमि पर अपना आवास नहीं बनाएगा पुराने मकान को ही प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रदान की गई राशि से मकान तैयार करेगा।  उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में शासकीय  भूमि पर प्रधानमंत्री आवास नहीं बनना चाहिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने मकान पर ही जीरो टैग किया जाए।कलेक्टर से संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि पुलिस पूरी गंभीरता के साथ महिला उत्पीड़न के मामले की सुनवाई करें और उनका निराकरण गंभीरता के साथ करें ।

RNVLive

Total Visitors

6190290