होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में कुएं से 28 वर्षीय युवक का शव बरामद, पुलिस जाँच में जुटी

  MP: रविवार सुबह एक कुएं से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों ने कुएं ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 

MP: रविवार सुबह एक कुएं से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही लोगों ने कुएं में शव देखा, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सागर की देवरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया।

RNVLive

पहचान बाजार वार्ड निवासी इसराइल उर्फ इश्यू के रूप में हुई

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय इसराइल उर्फ इश्यू पिता जहूर खान, निवासी बाजार वार्ड देवरी के रूप में की गई है। शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है।

RNVLive

परिवार का दावा — मानसिक रूप से कमजोर था युवक

घटनास्थल पर मौजूद परिवारजनों ने बताया कि इसराइल पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर बिना बताए बाजार या मोहल्ले में घूमता रहता था। परिवार को अंदाजा नहीं है कि वह कुएं के पास कब गया और किन परिस्थितियों में उसमें गिर गया। उनका कहना है कि घटना पूरी तरह रहस्यमयी लग रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच, हर एंगल से हो रही पड़ताल

देवरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि कुएं से युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से कमजोर था, हालांकि यह भी जांच की जा रही है कि वह गलती से गिरा या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इलाके में मचा शोक, पुलिस कर रही पूछताछ

इस घटना से पूरे बाजार वार्ड में शोक का माहौल है। आसपास के लोग भी युवक की मौत से स्तब्ध हैं। पुलिस स्थानीय निवासियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके

Total Visitors

6189967