होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर: बैंक खाते में जमा करने के नाम पर व्यापारी सिपोल्या के लाखों रूपये लेकर आरोपी फरार, FIR दर्ज

  सागर। बैंक खाते में जमा करने के नाम पर व्यापारी से 15 लाख से अधिक रुपये लेकर आरोपी भाग गया। जिसकी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

 

सागर। बैंक खाते में जमा करने के नाम पर व्यापारी से 15 लाख से अधिक रुपये लेकर आरोपी भाग गया। जिसकी शिकायत व्यापारी ने मोतीनगर थाना में की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

RNVLive

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार बिहारीजी मंदिर के पास रहने वाले राजेश पिता पीडी सिपोल्या ने थाना में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच महीने से एयरटेल पेंमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ काम कर रहे है। प्रतिदिन बरियाघाट वार्ड निवासी दीपक पिता कैलाश गुप्ता पैसा लेकर एयरटेल पेंमेंट बैंक के एकाउंट में उतने पैसा का बैलेस डाल देता था। सभी काम सही चल रहा था।

15 अक्टूबर 2025 को दीपक गुप्ता रोज की तरह राजेश सिपोल्या का 15 लाख 49 हजार 718 रूपये लेकर उसकी एयरटेल की आईडी (खाता) में डालने के लिए गया, लेकिन वह बैंक नहीं पहुंचा। शाम के छह बजे तक जब खाते में बैलेंस नहीं आया, तो सिपोल्या ने दीपक के तीनों मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, लेकिन उसके तीनों नंबर बंद मिले। तुरंत उसके घर जाकर पता किया तो उसके घरवालों की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

RNVLive

जिसके बाद उस पर संदेह हुआ। तो उसकी शिकायत मैंने पुलिस थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पर गबन सहित अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Total Visitors

6189426