होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित सागर। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने प्यारेलाल अहिरवार प्रभारी प्राचार्य ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य निलंबित

सागर। कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने प्यारेलाल अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को मिष्ठान वितरण न करने एवं मध्याह्न भोजन में अनियमितताएं पाए जाने पर निलंबित किया।

RNVLive

कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से लेख किया गया है कि शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बड़ामलहरा जिला छतरपुर में अव्यवस्थाओं के संबंध में सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से प्रकरण की तथ्यात्मक जांच हेतु जांच दल ने शा. हाईस्कूल सोरखी में उपस्थित होकर प्रकरण की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि विद्यालय के प्राचार्य श्री प्यारेलाल अहिरवार द्वारा 15 अगस्त 2025 राष्ट्रीय पर्व में बच्चों को मिष्ठान वितरण नहीं किया गया, विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं शौचालय/मूत्रालय में भी साफ सफाई नहीं पाई गयी, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन वितरण मीनू के अनुसार न किया जाकर केवल दाल चावल का वितरण किया जा रहा है, विद्यालय में छात्र संख्या अत्यंत न्यून पाई गई, विद्यालय के प्राचार्य का स्टाफ के अन्य सदस्यों से सामंजस्य नहीं है। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था भी नहीं पाई गई।

कलेक्टर जिला छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्यारेलाल अहिरवार मूलपद उ.मा.शिक्षक (उच्च पद प्रभार प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल) शासकीय हाई स्कूल सोरखी विकासखण्ड बडामलहरा जिला छतरपुर को निलंबित किया किया गया।

Total Visitors

6188243