ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह दमोह। थाना दमोह देहात मे फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.781/22 के अपराध पंजीबंद्ध किया गया था । आरोपी फहीम कुरैशी पिता इल्यास कुरैशी नि.चमन तिगड्डा के पास बजरिया नं.01 एवं आरोपी रशीद उर्फ रसीद बहीद कुरैशी उम्र 24 साल नि.चमन तिगड्डा गढी मोहल्ला दमोह 03 वर्ष से फरार थे । वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह , सुजीत सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एंवं एच. आर. पाण्डे नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन मे थाना दमोह देहात अतर्गत निरीक्षक रचना मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई जो बाद कार्यवाही के आरोपी उक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. फहीम कुरैशी पिता इल्यास कुरैशी नि.चमन तिगड्डा के पास बजरिया नं.01 दमोह देहात
2. रशीद उर्फ रसीद बहीद कुरैशी उम्र 24 साल नि.चमन तिगड्डा गढी मोहल्ला दमोह
संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक रचना मिश्रा थाना प्रभारी थाना दमोह देहात , , प्रआर. 187 भानू , प्रआर. 465 अरूण मिश्रा ,प्र.आर.323 शेख लतीफ,प्र.आर.458 राकेश मिश्रा,आरक्षक 589 देवेन्द्र, आरक्षक 352 नितिन राज,सै.64 राकेश दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

