होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कलेक्टर के निर्देश पर दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच

कलेक्टर के निर्देश पर दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच सागर। कलेक्टर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कलेक्टर के निर्देश पर दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई बीना का एक मेडिकल सील, खुरई में भी मेडिकल की गई जांच
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर की जांच आज दूसरे दिन भी जारी रही कलेक्टर संदीप जी आर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाए और अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की जावे। इसी परिपेक्ष्य में बीना एसडीएम श्री विजय डेहरिया के द्वारा आज अधिकारियों के साथ कार्रवाई की गई जिसमें डॉक्टर अंजनी पंडित के क्लीनिक में एक मेडिकल स्टोर पाया गया जिसमें ना तो फार्मासिस्ट था और ना ही बिल बुक। जांच के दौरान पाया गया कि अनेक कंपनी के कोल्ड सिरप भी मिले जिनका रिकॉर्ड भी नहीं पाया गया और दुकान का डायवर्सन भी नहीं था उक्त सभी अनियमितताएं मिलने पर एसडीएम श्री विजय डेहरिया ने मेडिकल स्टोर को तत्काल सील करने की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान विकासखंड मेडिकल अधिकारी फार्मासिस्ट तहसीलदार मौजूद थे। बीना मैं कार्रवाई को देखते हुए मेडिकल संचालकों ने अपने-अपने मेडिकल बंद कर दिए जिससे उनकी जांच नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर के निर्देश पर खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया के द्वारा अधिकारियों के साथ बलजीत मेडिकल एवं पंकज मेडिकल की जांच की गई।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि कोई भी दवाई बगैर पर्चा की ना खरीदें और दवाई खरीदने के बाद डॉक्टर को अवश्य चेक कराए । उन्होंने समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों से भी अपील की है कि सभी बगैर डॉक्टर की परामर्श की दवाई का विक्रय ना करें डॉक्टर की द्वारा लिखित दवाई ही संबंधित व्यक्तियों को प्रदान करें और सभी दवाइयां का संधारण भी करें।