कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने ली दुर्गा विसर्जन के संबंध में बैठक

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने ली दुर्गा विसर्जन के संबंध में बैठक

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर एसडीएम अमन मिश्रा ने दुर्गा विसर्जन के संबंध में बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश दिए अवसर पर तहसीलदार श्री संदीप तिवारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

एसडीएम अमन मिश्रा ने कहा कि सभी आयोजकों से आग्रह है कि वे निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि विसर्जन और चल समारोह सुचारू और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। आयोजन समिति के सदस्यों नाम, मोबाइल नंबर सूची पुलिस थाने में जमा करें। उन्होंने कहा कि कहा कि आयोजनों में डीजे की आवाज़ अधिक नहीं होनी चाहिए। विसर्जन स्थल पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित हो। विसर्जन स्थल पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आवश्यक बैरिकेटिंग करे, विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, एंबुलेंस की व्यवस्था करें।

Scroll to Top