बीटीआईआरटी सागर में नोडल स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न
सागर। बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT) सागर में दिनांक 28.10.2025 को नोडल स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आदिना इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, ज्ञान सागर इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बीटीआईआरटी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।

यह हैं परिणाम
– पुरुष वर्ग में बीटीआईआरटी कॉलेज विजेता रहा एवं एडिना कॉलेज उप विजेता रहा
उपस्थिति
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष जैन (घड़ी), सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन, ग्रुप रजिस्टर डॉ. तरुण कुमार सिंह, स्पोर्ट्स अधिकारी श्रीमान हिमांशु गोयल, कार्यक्रम संचालक इंजीनियर समर्थ जैन, श्रीमान गजेंद्र सिंह, श्रीमान रितेश विनोदे, एनएसएस अधिकारी इंजीनियर शेख शाहिद, इंजीनियर भूपेंद्र नामदेव, दीपक रैकवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस टूर्नामेंट का आयोजन छात्रों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों ने अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
संस्था का कहना
संस्था के अध्यक्ष श्री संतोष जैन (घड़ी) ने कहा, यह टूर्नामेंट हमारे छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर था अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

