राष्ट्रीय पुनर्निर्माण ही विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य – आशीष शर्मा
सागर नगर में भव्य शोभायात्रा, एवं महाविद्यालय परिसर में भव्य मंचीय कार्यक्रम हुआ संपन्न । मंचासीन अतिथियों में मुख्यरूप से महाकौशल प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री आशीष शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विवेक खरे , सागर नगर के नगर मंत्री आदित्य घोषी, महाविद्यालय अध्यक्ष नितिन कुशवाहा ,मंत्री पूनम रैकवार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में अभाविप के प्रांत सह संगठन मंत्री आशीष शर्मा जी ने कहा, “एबीवीपी 1949 से छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं राष्ट्रहित के लिए समर्पित है। देश के लिए काम करने के लिए हम सभी छात्रों को आगे आना होगा । आज की यह नई इकाई का गठन सागर में संगठन को और अधिक मजबूत करेगा।”
कार्यकारिणी घोषणा के बाद नगर में शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भारत माता की जय के नारे का उद्घोष करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान भारत माता के जयघोष और राष्ट्रभक्ति के नारों से नगर गूंज उठा।
शोभायात्रा का शुभारंभ आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। यात्रा में युवाओं ने राष्ट्र निर्माण और छात्रहित के लिए एबीवीपी के संकल्प को दोहराया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस शोभायात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसी अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। आशीष रावत को महाविद्यालय अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
एवं पूनम रैकवार को महाविद्यालय मंत्री नियुक्त किया गया । साथ ही अभाविप के विभिन्न दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। नई कार्यकारिणी ने छात्रहित, शिक्षा सुधार और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विवेक खरे निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे ।महाविद्यालय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में अमित कुशवाहा , साक्षी रजक, संस्कार दुबे, प्रशांत जाट बनाए गए एवं सह मंत्री के रूप में हेमलता कोरी ,, कृष्णकांत मिश्रा, गौरव चौरसिया, ह SFD प्रमुख, रोहित पटेल , SFD सह ,आयुष ओम पटेल / सुरभि ठाकुर , SFS प्रमुख विवेक पटेल ,SFS सह सत्यम कोस्टी, राष्टीय कलां मंच प्रमुख गिरिराज अहिरवार, सह प्रमुख रूपाली राजपूत , खेलों भारत प्रमुख भूपेंद्र कुशवाह, सह प्रमुख गंधर्व सिंह सोसल मीडिया प्रमुख श्वेत , सह सोशल मीडिया प्रमुख समीर ,ncc प्रमुख कुलदीप दुबे सह प्रमुख रोहित nss प्रमुख छोटू यादव सह प्रमुख आर्यन पांडे
विज्ञान संकाय प्रमुख, प्रिंस ठाकुर, सह प्रमुख चंचल शर्मा वाणिज्य संकाय प्रमुख कार्तिक राजपूत सह प्रमुख मोहित साहू , कला संकाय प्रमुख योगेश सेन,सह प्रमुख,नितिन आठ्या छात्रा कार्य प्रमुख प्रतीक्षा रजक, कार्यकारणी सदस्य, हर्ष रजक , अभिषेक अहिरवार , यशवंत सिंह ,रोहित रैकवार, रुद्रांश राजोरिया, रोशनी शर्मा, प्रिंसी दुबे,अंकुश प्रेहित, आदि यादव , अजेंद्र यादव , अंशुल रजक, अनुराग,सागर जाट, वीरेंद्र पटेल, अर्शिल अली, राजवीर राजपूत, सौरभ कुर्मी , कृष्णा पांडे ,बनाए गए कई कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल एबीवीपी के गौरवशाली इतिहास को याद करने का अवसर था, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का एक सशक्त मंच भी साबित हुआ।
