शासकीय आवास बेचने वाले 22 लोगो के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश- निगमायुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में आवासों की जांच के दौरान मिले आवास बेचने वाले 22 व्यक्तियों के विरुद्ध मोतीनगर थाना में एफ आई आर कराने के निर्देश दिए हैं। मोतीनगर थाना में राजीव आवास योजना अंतर्गत छत्रसाल आवासीय कॉलोनी बाघराज वार्ड में आवंटित आवासों का विक्रय एवं आवासों पर अनाधिकृत कब्जा करने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित लोग हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गये आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपए जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की निगम के अधिकारियों के साथ रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई थी। जिसमें 102 अपात्र ,209 पात्र व्यक्ति एवं 49 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।

निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे ,जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपए जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी । निगमायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को राशि जमा करने पर आवास का आवंटन किया जाएगा।

