होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP: व्ही मित्र एप के 100 दिन पूरे, 4 करोड 64 लाख की बिलिंग हुई 23 लाख वसूले, नागरिकों को मिले 15 लाख रुपए

सागर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नागरिकों को रिपोर्ट करने और पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर देने वाले सामाजिक ऑडिट ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नागरिकों को रिपोर्ट करने और पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर देने वाले सामाजिक ऑडिट ऐप व्ही-मित्र को लांच हुए 100 दिन पूर्ण हो गए। जानकारी दें इनाम पाएं का संदेश देने वाले व्ही-मित्र एप के माध्यम से 100 दिन के दौरान कुल 30 हजार मामले दर्ज हुए। दर्ज मामलों में 17 हजार 200 मामलों की जांच में 3 हजार 850 मामलों में अनियमितताएं पायी गई। व्ही-मित्र के माध्यम से विद्युत चोरी व अनियमितता की जानकारी देने पर नागरिकों को 3 हजार 150 मामलों में साढे 15 लाख रूपए के इनाम बिना किसी कार्यालय गए उनके खातों में ट्रांसफर किए गए।
विभिन्न एजेसियों द्वारा रिपोर्ट किए गए स्मार्ट मीटर डेटा एनालिसिस मामलों में लगभग सात फीसदी के विरूद्व व्ही-मित्र ऐप का स्ट्राइक रेट 22 फीसदी रहा।
विद्युत चोरी व अनियमितता करने वालों पर पेनाल्टी
इस दौरान ऐसे मामलों में 4 करोड 64 लाख रूपए की बिलिंग की गई और विद्युत चोरी व अनियमितता करने वालों से कुल 23 लाख रूपए की वसूली की गई।जिन क्षेत्रों में अनियमितता के प्रकरण दर्ज किए गए,वहां के विद्युत अमले ने 3 लाख 25 हजार रूपए की प्रोविजनल पेनाल्टी लगाई गई। ऐसे 91 मामलों में 26 हजार रूपए की वसूली की गई।इस दौरान नए उपभोक्ता प्रकरण एवं लोड वृद्वि के 3 हजार 100 मामले दर्ज हुए।
इनका कहना है
वी-मित्र ऐप केवल एक तकनिकी प्लेटफार्म नहीं है,बल्कि यह जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। इस ऐप के जरिए आम नागरिक अब विद्युत चोरी की जानकारी गोपनीय रूप से दे रहे है।

[wps_visitor_counter]