होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मोतीनगर क्षेत्र:  फिर चोरों के हौसले बुलंद, सोते रहे घर में सब चोरी हुई

मोतीनगर क्षेत्र:  फिर चोरों के हौसले बुलंद, सोते रहे घर में सब चोरी हुई सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में फिर एक घर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

मोतीनगर क्षेत्र:  फिर चोरों के हौसले बुलंद, सोते रहे घर में सब चोरी हुई

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में फिर एक घर में चोरी हो गई। लेकिन इस बार जिस घर में चोरों ने धावा बोला, उस घर के सभी सदस्य घटना के समय घर में ही सो रहे थे। जानकारी लगते ही जब परिजन उठे तो चोर सामान लेकर चंपत हो गया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना में की।

RNVLive

पुलिस ने बताया कि फरियादी सुरेश पिता स्व. बलराम अहिरवार निवासी हनुमान चौक के पास संतकबीर वार्ड ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैं किराने की दुकान चलाता हूँ। मंगलवार की रात मैं और मेरा परिवार खाना खाकर सो गये थे। रात करीब 3 बजे घर में सामान भड़भड़ाने की आवाज आई तो मैंने उठकर देखा कि ऊपर वाले कमरे के अंदर मोहल्ले का रहने वाला सूरज पिता कन्हैयालाल अहिरवार था। मंै चिल्लाया तो ऊपर दूसरे कमरे में सो रहा लड़का शैलेन्द अहिरवार उठ गया। इसी दौरान सूरज अहिरवार मुझे धक्का देता हुआ पीछे के दरवाजे से भाग गया। मैंने घर के अंदर रखा सामान चैक किया तो घर के रखे 2 मोबाईल, 3 बिस्कुट की पेटी, 1 तोस्ट की हल्दीराम की पेटी, दो लोटा, भगवान जी का सिंहासन, दलिया की पेटी 12 पैकेट एवं मेरे लड़के का पर्स जिसमें मेरे लड़के का आधार कार्ड एवं नगदी 500 रुपए और अन्य सामान नहीं था। मोबाइल पुराने इस्तेमाल कीमत करीबन 10 हजार रुपए इस तरह कुल मशरूका 15 हजार रुपए का घर में नहीं मिला। फरियादी ने पुलिस से कहा है कि सूरज अहिरवार ने ही मेरे घर के अंदर घुसकर सामान व मोबाईल चोरी किया है।

Total Visitors

6186088