विधायक लारिया ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया
सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा अंतर्गत शांतिनाथ धाम, सिरोंजा में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया।
विधायक श्री लारिया ने कहा कि 16 से 21 नवम्बर तक चलने वाले इस गरिमामय महोत्सव आयोजन में स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, आवास और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संतोष जैन घड़ी एवं संदीप जैन घड़ी सहित स्वजन उपस्थित थे।

