सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। दावा किया जा रहा था कि प्रेमानंद महाराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच मथुरा पुलिस ने एक पोस्ट कर जानकारी दी कि प्रेमानंद महाराज पूरी तरह स्वस्थ हैं. पुलिस ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर कोई उनकी सेहत को लेकर गलत अफवाह फैलाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी। वहीं प्रेमानंद महाराज की ओर से भी उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है।

