Tuesday, December 23, 2025

बड़े हमले की साजिश नाकाम: भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

Published on

बड़े हमले की साजिश नाकाम: भोपाल से आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

भोपाल। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में दीपावली के आसपास बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहे थे।

सोशल मीडिया से जुड़े थे दोनों आतंकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी दीपावली से कुछ दिन पहले की गई थी। स्पेशल सेल ने पहले दिल्ली से एक संदिग्ध को पकड़ा था, जिसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच के दौरान भोपाल में छिपे उसके साथी का पता चला। इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने भोपाल पहुंचकर छापा मारा और दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान पुलिस को दोनों के पास से संदिग्ध सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों की योजना में किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई है कि दोनों आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग ले चुके हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएसआईएस से प्रेरित थे।

स्पेशल सेल कर रही है विस्तृत पूछताछ

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके संपर्क में और कौन लोग हैं और उनकी योजना कितनी आगे तक पहुंच चुकी थी। जांच एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश में हैं कि क्या भारत में इनके अन्य साथी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं या नहीं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। विशेषज्ञों की एक टीम अब बरामद डिवाइसों की फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि किसी बड़े नेटवर्क या विदेशी कनेक्शन का पता लगाया जा सके।

भोपाल पहले भी बन चुका है आतंकी गतिविधियों का ठिकाना

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई हो। इससे पहले भी यहां से बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से जुड़े कई संदिग्धों को पकड़ा जा चुका है, जो युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर ले जाने और उन्हें भड़काने का काम करते थे।

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मालवा प्रांत लंबे समय से सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र से अतीत में भी सबसे ज्यादा आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

देशभर में बढ़ाई गई सतर्कता

आईएसआईएस मॉड्यूल के इस खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में सतर्कता बढ़ा दी है। त्योहारों के मौसम को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर निगरानी और गश्त तेज कर दी है।

 

Latest articles

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर का निधन, पंचतत्व में विलीन

सागर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी...

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति – राज्यमंत्री लखन पटेल 

तीन सालों में गौ शाला को स्वावलंबी बनाने तीन कार्य करें समिति - राज्यमंत्री...

More like this

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर का निधन, पंचतत्व में विलीन

सागर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी...

सागर का विकास मेरा संकल्प विधायक जैन ने पंडापुरा क्षेत्र की नव निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

  सागर। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने बाघराज...

कलेक्टर ने बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

कलेक्टर ने महाराजपुर में  बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।