होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो वाहन सहित ₹6.98 लाख की विदेशी शराब जब्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो वाहन सहित ₹6.98 लाख की विदेशी शराब जब्त सागर। जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के मड़खेड़ा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: बोलेरो वाहन सहित ₹6.98 लाख की विदेशी शराब जब्त

सागर। जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के मड़खेड़ा गांव में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई कलेक्टर सागर संदीप जी.आर. के आदेश और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में की गई।

RNVLive

गुप्त सूचना पर छापा, आरोपी से विदेशी शराब बरामद

विश्वसनीय मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम मड़खेड़ा में अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान आरोपी दुर्ग पाल लोधी पिता देवी सिंह लोधी के कब्जे से 360 बल्क लीटर पॉवर व्हिस्की ब्रांड की विदेशी मदिरा बरामद की गई। साथ ही आरोपी के पास से एक बोलेरो वाहन (क्रमांक एमपी-15-सीए-6814) भी जब्त किया गया, जिसका उपयोग शराब के परिवहन में किया जा रहा था।

RNVLive

अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई मदिरा और वाहन की कुल कीमत करीब ₹6,98,000 आंकी गई है। यह अवैध शराब संभवतः अन्य जिलों में सप्लाई के लिए तैयार की जा रही थी।

आरोपी पर मामला दर्ज, जांच जारी

आबकारी विभाग ने आरोपी दुर्ग पाल लोधी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी के नेटवर्क और शराब आपूर्ति के स्रोत की जांच की जा रही है।

टीम ने मिलकर दी सफलता

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के मार्गदर्शन में किया गया। ऑपरेशन में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मंजूषा सोनी, सियाराम चौधरी, रोशनी उरेती, शैलेन्द्र सिंह, दीप्ति किरण धुर्वे, प्रधान आरक्षक एस.पी. साकेत, आरक्षक प्रमोद दुबे, राजकमल, प्रदीप दुबे, रूपकिशोर मिश्रा, साहिल, दिलीप और दीपक बैरागी शामिल रहे।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

सहायक आयुक्त आबकारी कीर्ति दुबे ने बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में शराब माफिया की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Total Visitors

6189439