दमोह ब्यूरो सुरेश सिंह✍️
दमोह। जिले की जबेरा विधानसभा के नोहटा में आत्मनिर्भर को लेकर व्यापारियों सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विधानसभा जबेरा के व्यापारी हुए सम्मिलित
दमोह ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र सिंह दमोह।जबेरा विधानसभा के लाड़ले विधायक प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं की खरीदें करनी चाहिए जिससे हम आत्मनिर्भर ने एक बनेंगे और प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हम आत्मनिर्भर बनकर 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकेंगे। संबोधित करते हुए उन्होंने देखा कि जो उनके पास जो पेन है उसमें मोडन इन जापान लिखा उन्होंने तुरंत ही उस पेन को अलग कर दिया उन्होंने कहा आज से में शुरुआत कर रहा हूं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दमोह सांसद राहुल सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह,संग्राम सिंह,संतकुमार पाल, मंदीप यादव, रिंकू जैन सहित व्यापारियों की उपस्थिति रही।

