होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बाबा साहब के अपमान का मतलब इस देश के संविधान का अपमान- भूपेंद्र सिंह मुहासा

बाबा साहब के अपमान का मतलब,इस देश के संविधान का अपमान है-भूपेंद्र सिंह मुहासा इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बाबा साहब के अपमान का मतलब,इस देश के संविधान का अपमान है-भूपेंद्र सिंह मुहासा

इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया

RNVLive

अम्बेडकर जी का अपमान,संविधान में आस्था रखने वाले हर एक नागरिक का अपमान है- मुहासा

सागर। सागर जिले में पिछले 10 दिनों में दूसरी बार हमारे आदर्श बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया गया है। पहले सुरखी क्षेत्र में और अब खुरई क्षेत्र में अपराधियों ने अपराध किया और खुलेआम घूम रहे हैं। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री को लिखें पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा नें कहीं।

अध्यक्ष मुहासा नें कहा कि शासन और प्रशासन को याद रखना चाहिए बाबा साहब अंबेडकर भारत के संबिधान निर्माताओं में शामिल हैं, आज भारत का संविधान अंबेडकर साहब के परिचय से जाना जाता है। बाबा साहब के अपमान का मतलब,इस देश के संविधान का अपमान है, भारत की आजादी का अपमान है और संविधान में आस्था रखने वाले हर एक नागरिक का अपमान है।
अध्यक्ष भूपेंद्र सिँह मुहासा नें कहा कि
इसलिए, जिला कांग्रेस कमेटी सागर की ओर से, कलेक्टर सागर को और प्रदेश के गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी सें आग्रह करना चाहता हूं कि यदि आपसे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सम्भल रही,तो आपको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और यदि आपमे क्षमता होने के बाद भी आप बाबा साहब का अपमान होने दे रहे हैं।तो ये भारत के संविधान और संविधान प्रेमी जनता के खिलाफ आपकी सोची समझी साजिश का हिस्सा साबित होता है।

महोदय,ध्यान रखिए अगर आप जानबूझकर बाबा साहब का अपमान करवा रहे हैं या होने दे रहे हैं तो ये आपकी सत्ता और कुर्सी के लिए बुरी खबर साबित होगा।

भूपेंद्र सिंह मुहासा नें कहा कि मैं सागर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आपको स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि यदि एक हफ्ते में दोनों घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तो सागर जिला कांग्रेस कमेटी,संविधान प्रेमी जनता के साथ सड़कों पर उतरकर आपको आपकी जिम्मेदारी याद दिलाएगी।पुनः दोहराता हूं कि एक हफ्ते में दोनों घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार कीजिए अन्यथा एक कड़े और बड़े विरोध के लिए तैयार रहिए।