सागर में कलयुगी बेटे ने माता पिता की ह’त्या कर दी

सागर। देवरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें पुत्र ने अपने ही माता-पिता की पत्थर और लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी है। घटना बुधवार रात्रि करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है जिसमें आरोपित शिवराज सेन ने अपने पिता गणेश सेन 55 वर्ष और माता शांति बाई 45 वर्ष का पत्थर और लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी है।शिवराज अपने माता-पिता का छोटा बेटा है जो नगर से महज दो किलोमीटर दूर टिकरिया तिराहे पर रहता है बताया जा रहा है, शिवराज सनकी था जिस कारण उसने अपने ही माता की हत्या कर दी।आरोपी पुलिस हिरासत में है। देवरी थाना क्षेत्र का धुलतरा गांव है।

जहां से 112 पर मर्डर का इवेंट आया था जिसके बाद पहुंचकर देखा तो पता चला कि शिवराज सेन ने रॉड और पत्थर से अपने ही माता पिता की हत्या कर दी है आरोपी पुलिस हिरासत में उसे पूछताछ में पता चलेगा कि हत्या क्योंकि और उसका भाई अभी कुछ बता नहीं पा रहा उससे भी पूछताछ की जाएगी।शशि कांत सरयाम एस डी ओ पी देवरी।

इनका कहना है कि देवरी के टीकरिया तिराहे धुलतरा में सूचना मिली थी मौके पर में अपने स्टॉप के साथ पहुंचा दोनों के शव पड़े हुए थे जहां मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि छोटे भाई ने हत्या कर दी है अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका- गजेंद्र सिंह बुंदेला थाना प्रभारी देवरी।

 

Scroll to Top