ब्यूरो सुरेन्द्र सिंह- दमोह। 21 अक्टूबर को इतिहास में पहली बार जिले के किसी SP इस आयोजन में शिरकत की हैं, दरअसल SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मड़ियादों के जंगल स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद पुलिस अफसरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
दमोह जिले के चौरईया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मड़ियादों जंगल में वह स्मारक स्थित है, जो 20 सितंबर 1966 को डाकुओं के सफाया मिशन के दौरान शहीद हुए जांबाज पुलिस अफसरों की याद में बनाया गया था।

यह स्मारक वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा — न तो स्मृति दिवस पर कोई जिला SP यहां पहुंचा, न ही पुलिस बल ने औपचारिक श्रद्धांजलि दी।स्मारक समय के साथ टूट-फूट की स्थिति में पहुंच गया था।
लेकिन इस वर्ष पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी हटा, एसडीओपी पथरिया, थाना प्रभारी मड़ियादो और पूरे लाइन के स्टाफ के साथ लंबा रास्ता पैदल चलकर वहां पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
स्मारक स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति ने उस गौरवशाली क्षण को भावनात्मक और ऐतिहासिक बना दिया।
SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि— अब यह परंपरा कायम की जाएगी कि हर वर्ष पुलिस अधीक्षक स्वयं शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे, ताकि भावी पीढ़ी शहीदों के बलिदान को कभी न भूले।

