सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर दोनों समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इलाज मुहैया कराएं, झोलाछाप डॉक्टरो पर सख्त कार्रवाई करें
सागर। सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर दोनों समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इलाज मुहैया कराएं एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की सभी शासकीय अस्पतालों में कार्यरत सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी समय पर करें एवं प्रातः काल एवं सायंकाल ओपीडी में बैठकर पीड़ित व्यक्तियों का इलाज सुनिश्चित करें इसका निरीक्षण संबंधित एसडीएम करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले में झोलाछाप डॉक्टर पर भी सख्त कार्रवाई की जावे जिससे कि मरीजों को सही इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण करें एवं प्रातः कालीन एवं सायंकाल में डॉक्टर उपस्थित हैं या नहीं इसका निरीक्षण करें। अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि जिले में आवश्यकता वाले मरीजों को समय पर इलाज हो यह सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मेडिकल स्टोरों की भी समय-समय पर जांच करें और गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि देखने में आ रहा है कि जिले में दूरस्थ क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं इन पर कड़ी कार्रवाई की जावे। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के कारण अनेक व्यक्तियों को इसका नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि सभी झोलाछाप डॉक्टरों की डिग्री भी चेक करें। उन्होंने निर्देश दिए की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी अस्पतालों में सभी तैनात डॉक्टर दोनों शिफ्टों में इलाज मुहैया करा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अस्पतालों में शासन के द्वारा निर्धारित सभी जांच निःशुल्क हो रही हैं इसकी भी जांच की जावे। उन्होंने कहा कि एनसीडी योजना के माध्यम से सभी की जांच की जाए यह भी सुनिश्चित करें एवं सभी सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध रहें।

