होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बच्चों को जानसे मारने की धमकी देकर होटल में महिला की आबरु लूटी

बच्चों को जानसे मारने की धमकी देकर महिला से किया दुष्कर्म आरोपी चार साल से बना रहा था महिला को अपनी हवस ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बच्चों को जानसे मारने की धमकी देकर महिला से किया दुष्कर्म
आरोपी चार साल से बना रहा था महिला को अपनी हवस का शिकार

सागर। बच्चों को जानसे खत्म करने की धमकी देकर आरोपी महिला के साथ पिछले चार साल से दुष्कर्म कर रहा था। महिला भी डर के कारण इस गलत काम का विरोध नहीं कर पा रही थी। लेकिन आरोपी से परेशान होकर महिला ने रविवार की रात कैन्ट थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करवाया।

RNVLive

आरोपी घर आना जाना था जिसका फायदा उठा के आबरू लूटी

पुलिस ने बताया कि थाना में रहने वाली 33 वर्षीय महिला ने थाना में आकर अपने साथ हुए गलत काम की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि आरोपी दीपेश भदौरिया को वह पिछले कई साल से जानती थी, अकसर वह घर आता जाता था। अगस्त 2022 में दीपेश भदौरिया मेरे घर काम से आया था उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। इस बात का फायदा उठाकर दीपेश मुझसे कहने लगे तुम मेरे साथ संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हारे बच्चों को जान से खत्म कर दूंगा। मंैने डर के कारण उससे संबंध बनाये थे। लेकिन उसके बाद तो वह जब भी मेरे पति घर पर नहीं होते तो मेरे घर आता और डरा धमकाकर मेरे साथ गलत काम करता था। आरोपी दीपेश मेरे साथ अगस्त 2022 से सितम्बर 25 तक करता आ रहा है। 26 सितम्बर 2025 को दीपेश ने मेरे जन्मदिन पर मुझे सागर जन्मदिन मनाने बुलाया था।

जहां दीपेश मुझे सागर सरोज होटल ले गया। जहां उसने मेरा जन्म दिन मनाया और होटल के कमरे में मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ गलत काम किया। आरोपी से परेशान होकर मैंने मेरे साथ हुए गलत काम की जानकारी अपने पति को दी और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि रविवार की रात थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने साथ हुई गलत काम की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी दीपेश भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।